सरकार के बिजली संकट से जिला अस्पताल बेखबर

 



देवास-पूरे प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार मचा है।बिजली कटौती का दौर जारी है वही देवास जिला अस्पताल में मनमर्जी का दौर चल रहा है।तय समय कुछ डॉ का ना मिलना और उनके चेम्बरो में बिजली का दुरुपयोग अब साफ देखा जा सकता है।प्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली संकट बना हुआ है।शहरी क्षेत्रों में बिना सूचना के कई बार बिजली बंद कर दी जाती है।खबर के माध्यम से बताना चाहते है कि जिला अस्पताल का कायाकल्प तो हो गया लेकिन इस कायाकल्प पर बट्टा लगाने के लिए कुछ जिम्मेदार आतुर है।खबर में वीडियो के माध्यम से दर्शया जा रहा है कि किस तरह बिजली का दुरुपयोग हो रहा है ।कक्ष में कोई जिम्मेदार उपस्थित नही है फिर भी लाइट पंखे चालू है।अब जब सरकार आम जन से उम्मीद कर रही है कि वो हर परिस्थिति में सरकार का साथ दे तो जिला अस्पताल के ये कक्ष सरकार की उम्मीद पर पानी फेरते नजर आ रहे है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें