स्वयं सेवकों ने माता टेकरी पर चलाया स्वच्छता अभियान
देवास। शारदीय नवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में भक्तों ने माता टेकरी पर पहुंच कर दर्शन लाभ लिया। कई श्रद्धालुओ द्वारा पॉलिथिन,पेपर बेग,जूते चप्पल वही पर छोड़ जाने के चलते टेकरी पर काफी गंदगी हो गयी।नवरात्रि पर्व के समापन पश्चात टेकरी को पुनः साफ सुधरा बनने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार 17 अक्टूबर सुबह माता टेकरी शंख द्वार पर एकत्रीकरण हुआ। यहां पर पांच टोलियों के माध्यम से परिक्रमा मार्ग, रपट मार्ग व सीढ़ी मार्ग पर स्वच्छता अभियान का कार्य स्वयंसेवकों द्वारा चलाया गया ।
टिप्पणियाँ