विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा पोस्ट आफिस कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित



देवास- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार के तहत डाकघरों के सहयोग से भारत के आम नागरिकों को मुफ्त कानूनी सहायता सेवा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मध्यस्थता भवन जिला न्यायालय परिसर देवास में पोस्ट आफिस के कर्मचारीगण का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास  निहारिका सिंह द्वारा विधिक सहायता योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015, मध्यस्थता एवं वादपूर्व मध्यस्थता योजना सहित नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर समस्त कर्मचारीगण को प्रशिक्षित किया गया। राज्य प्राधिकरण द्वारा प्रेषित किये गये प्रारूप में योजनाओं के बैनरो पोस्ट आफिस पर डिस्प्ले के लिए एवं विधिक सहायता के आवेदन पत्र भी प्रशिक्षण उपरांत वितरित किये गये।

प्रशिक्षण सिस्टम आफिसर जिला न्यायालय देवास दिनेश चौहान द्वारा  पोस्ट आफिस के उपस्थित कर्मचारीगण से नालसा ऐप डाउनलोड कराया एवं उसके संचालन, ऑनलाईन माध्यम से विधिक सहायता, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना एवं मध्यस्थता योजना आदि के आवेदन पत्र किस प्रकार से ऑनलाईन प्रेषित करने, आवेदन पत्र को ट्रेक कर उसका वर्तमान स्टेटस चैक करने, हेल्पलाईन नंबर 15100 का उपयोग सहित नालसा ऐप के समस्त मीनू का विस्तृत विवरण स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाकर प्रशिक्षित कराया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत, उप अधीक्षक प्रधान डाकघर देवास अजीत सिंह डामोर सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें