माता जी के जयकारों के साथ, माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का किया विसर्जन
देवास-नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी व ग्यारस पर पंडालों में विराजित माताजी की प्रतिमा का विसर्जन नजदीकी कालूखेड़ी तलाब पर किया जा रहा है। नौ दिवसीय त्यौहार पर इस वर्ष लगभग 10 लाख भक्तों ने माताजी टेकरी पर दर्शन किये।आपार श्रद्धा व भक्ति के इस वातावरण में चारो और माता जी के जयकारे गुंज उठे।मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा उत्सव का समापन होता है।मां कैलाश पर्वत के लिए प्रस्थान कर जाती हैं।
आज ग्यारस का दिन है देवास शहर का माताजी का चल समारोह/जुलूस पूरे प्रदेश में विख्यात है।आपको बता दे कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए व नियमानुसार इस वर्ष भंडारों व चुनरी यात्रा को अनुमति नही दी गयी थी ठीक उसी प्रकार माताजी विर्सजन चल समारोह में मंच व पंडालों की भी अनुमति नही दी गयी है।जबकि चल समारोह देखने श्रद्धालु पहुँच रहे है और अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।
टिप्पणियाँ