देवास पुलिस का मानवीय चेहरा
दृष्टिबाधित बालक, बालिकाओं को करवाये माता टेकरी पर दर्शन
देवास-मंगलवार को इंदौर के कुछ दृष्टिबाधित बालक, बालिकाओं ने देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल से संपर्क कर माता जी की टेकरी पर दर्शन करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा की इतनी भीड़ में हम लोग दर्शन करने जाने में असमर्थ है। हम सभी को माता जी के दर्शन करने की बहुत इच्छा है। अतः आपका सहयोग चाहिए,जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर चारो तरफ से सुरक्षा घेरा बनाकर दर्शन करवाए गए । बालक, बालिकाएं नीचे शंख द्वार से ऊपर पैदल गए और पूरी परिक्रमा भी की,दर्शन के पश्चात देवास पुलिस द्वारा उन्हें फलाहार भी करवाया गया। शायद ये पल इन बालक,बालिकाओं के जीवन के सबसे सुखद पल होंगे।उक्त जानकारी ट्राफिक डीएसपी किरण शर्मा द्वारा दी गयी।
टिप्पणियाँ