खण्‍डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021,विशेष चैकिंग अभियान



अवैध हुटर एवं नेम प्लेट के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 40 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला

देवास- लोकसभा संसदीय क्षेत्र 28-खण्‍डवा अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 174-बागली के उपनिर्वाचन 2021 के मद्देनजर कलेक्टर  चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय देवास द्वारा वाहनों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध हुटर एवं नेम प्लेट के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 40 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला है।जिला परिवहन अधिकारी देवास जया वसावा ने बताया कि लोकसभा उप निर्वाचन 2021 को दृष्टिगत रखते हुए जिला परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने भोपाल बायपास एवं अन्य स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की। उन्‍होंने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान अवैध हूटर साइरन, अनाधिकृत रूप से नियम विरुद्ध नम्बर प्लेट के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें लगभग 72 वाहनों की जाँच एवं चालानी कार्यवाही की। वाहनों में नम्बर प्लेट पर नियम विरुद्ध पदनाम आदि लिखा होने तथा नियम विरुद्ध सर्च लाईट लगी पाई जाने से चालानी कार्यवाही की गई।कार्यवाही में ट्रॉफिक सुबेदार बंशीलाल कनौजे, प्रधान आरक्षक परिवहन योगराज खर्चे, रमेन्द्र कुमार धुलधोये सहित अन्‍य कर्मचारी शामिल थे। परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस  प्रकार की कार्यवाही लगतार जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें