देवास में नवरात्रि पर्व पर टेकरी पर व्‍यवस्‍था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त



देवास - कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने नवरात्रि पर्व पर सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था के लिए अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी देवास प्रदीप सोनी को नोडल अधिकारी, बडी माता की सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था के लिए अनुविभागीय दण्‍डाअधिकारी सोनकच्‍छ  शिवानी तरेटिया तथा छोटी माता की सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था के लिए डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है। 

कलेक्‍टर ने नवरात्रि पर्व पर कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने तथा अन्‍य आवश्‍यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालिक दण्‍डाधिकारियों/अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। कलेक्‍टर  ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 को दृष्टिगत रख भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चि करेंगे। प्रतिदिन निर्धारित समय के 30 मिनिट पूर्व उपस्थित रहेंगें। कर्तव्य स्थल पर अपना परिचय पत्र धारण करेंगे कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने निर्धारित एवं सौपे गए क्षेत्र मे ही ड्यूटी करेंगे। सौपे गए क्षेत्र में लगातार एक्टिव रहकर दर्शनार्थियों को नियंत्रित करेंगे। अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित बैरिकेट्स आदि की सुरक्षा करेंगे। यह सुनिश्चित करेगे कि दर्शनार्थी बेरिकेटिंग पर दबाव न डाले। कानून व्यवस्था एवं क्षेत्र की स्थिति से लगातार कंट्रोल रूम/डीएम/एडीएम को अवगत कराते रहेंगे। अपने अपने कर्तव्य क्षेत्र में दर्शनार्थियों को एक ही स्थान खड़े रखने के स्थान पर उन्हे लगातार चलायमान रखेगें ताकि एक ही स्थान पर अत्याधिक दर्शनार्थी एकत्रित न हो सके। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पुजारी किसी भी मंदिर के सामने दर्शनार्थियों को रोककर न रखे। दर्शनार्थियों के प्रति शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार अपनाया जाए। ड्यूटी के दौरान कोई भी कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने रिश्तेदार या मित्र आदि के दर्शन में संलग्न नही होगा। ड्यूटी के दौरान दर्शनार्थियों के मार्ग में दुकान या व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को नियंत्रित किया जाए ताकि वे रास्ते को अनावश्यक बाधित न करे। दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु माइकिंग और सिंगल रो पद्धति का पालन किया जाए। ड्यूटी के दौरान संबंधित स्थान नियुक्त पुलिस अधिकारी के साथ पूरा पूरा समन्वय रखा जाये। दमदमा क्षेत्र में किसी दर्शनार्थी को प्रवेश न दिया जाए। स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप कानून एवं ततसंबंधी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें