संभागायुक्त उज्जैन ने माता टेकरी पहुँच की पूजा अर्चना, नवरात्र को लेकर की गई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराये
देवास- संभागायुक्त उज्जैन संदीप यादव ने गुरुवार नवरात्रि के प्रथम दिन माताजी की टेकरी पर मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और टेकरी पर की गई व्यववस्थामओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एएसपी मनजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद था।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व के दौरान माताजी की टेकरी पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन सुगमता से हो इस बात का ध्यान रखा जाएं। श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ न हो इसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए चलायमान तरीके से दर्शन कराये। दर्शनार्थियों को एक जगह ज्या दा देर खडे न रहने दे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं से कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का भी पालन करवाया जाए। यदि किसी श्रद्धालु ने मास्के नहीं लगाया है तो उन्हेंइ मास्कन लगाने का कहे। टेकरी पर हाथ धोने की तथा सेनेटाईजर की पर्याप्त व्योवस्थान रखे।
प्रसादालय क्षेत्र का निरीक्षण कर, व्यवस्था की प्रशंसा
संभागायुक्त् यादव ने माताजी की टेकरी पर स्थित प्रसादालय (अन्न क्षेत्र) का निरीक्षण किया तथा प्रसादालय के संबंध में जानकारी ली। प्रसादालय में बनाई जा रही प्रसाद की प्रक्रिया को देखा। टेकरी पर गई व्यवस्थाओं एवं प्रसादालय की व्यवस्था पर प्रशंसा व्यक्त की।
टिप्पणियाँ