21 व 22 अक्टूबर को पुनः चलाया जाएगा टीकाकरण महाअभियान
देवास- कोरोना वायरस को हराने के लिए देवास जिले में 21 और 22 अक्टूबर को वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में सब भागीदारी बने कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कोविड-19 को हराने के लिए वैक्सीनेशन ही एक माध्यम हैं। वैक्सीनेशन महा अभियान की व्यापक तैयारियों की गयीं हैं एक -एक व्यक्ति को डोज लगे इसके लिए सभी टीमें पूर्ण तैयारी के साथ कार्य करेगी। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं की वैक्सीनेशन की जानकारी अपडेट करते रहें तथा शाम को जब पूरा वैक्सीनेशन हो जाएं तो उसकी टोटल रिपोर्ट भी अपडेट करें। जिन्होंने वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगवा लिया है वह समय पर दूसरा डोज लगवायें ।
कलेक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक में वैक्सीनेशन कार्य लगातार किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को ब्लॉक स्तर का नोडल बनाया गया है। यह अधिकारी ब्लॉक की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे। जिले में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें मोबाइल टीम भी शामिल हैं। जिले में प्रात: 7.00 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा।
कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉकों तथा ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाये गए हैं उनमें सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।
टिप्पणियाँ