विजयदशमी पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकला
32 बस्तियों से निकला पथ संचलन
देवास-विजयादशमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। आरएसएस की स्थापना विजयादशमी के दिन हुई थी। संघ इसे उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है। 15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देवास नगर में संघ का पथ संचलन निकला।
पुरे देवास शहर के एक साथ पथ संचलन की निकालने की बजाय, बस्तियों में संचलन निकाला गया।कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 32 बस्तियों में पथ संचलन निकला।पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
समाजिक संगठन व लोगो द्वारा किया गया स्वागत
शस्त्र पूजन और प्रार्थना के पश्चात संघ गीत और घोष के साथ संचलन निकला।घोष के साथ कदमताल करते हुए पथ संचलन तय मार्ग ने निकला। नगर के लोग व सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया ।
(खबर के मध्य से हम आपको संचलन के कुछ अंश दिखा रहे है।)
टिप्पणियाँ