जिला अभिभाषक संघ चुनाव 2021-23,कल मतदान व मतगणना

नोटा की रहेगी सुविधा,एलईडी पर देखी जा सकेगी गतिविधियां

देवास-मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बापट द्वारा बताया गया कि 26 अक्टूबर 2021 मंगलवार को जिला अभिभाषक संघ देवास के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर हमारी टीम द्वारा काफी मेहनत करते हुए हर पहलुओं का बारीकी से अध्यन किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि चुनाव कार्य मे लगी टीम द्वारा शांति और बिना किसी रुकावट के चुनाव सम्पन्न करवाये जाए।चुनाव के दिन की पूरी प्रक्रिया पहले ही जारी कर दी गयी है। मतदान का समय 11 से 4 रहेगा और 5 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। लगभग 550 से ऊपर मतदाता मतदान करने के लिए सूचीबद्ध किए गए है।न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार का होल्डिंग या विज्ञापन नही लगाया जा सकेगा।मतदान के दिन न्यायालयीन कार्य बाधित ना हो इसका हमे पूर्ण ध्यान रखना होगा।भीड़ भाड़ ना हो व कोविड निर्देशो का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी को मत देने के लिए ठीक नाम के सामने पेन से राईट का चिन्ह लगा सकते है व लगाएंगे।चूंकि प्रत्याशी व मतदाता वकील ही है तो प्रयास ये किया जाए या यह व्यस्था जमाई जाए कि कोर्ट यूनिफार्म में आने का पूरा प्रयास करे।मतदाता को अपने साथ परिचय पत्र लाना होगा ताकि असुविधा से बचा जा सकेगा।मतदान स्थल की गतिविधियों की जानकारी सभी को हो सके इस हेतु एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। चुनाव में नोटा(इनमें से कोई नही) की सुविधा भी मतदाताओ को प्रदान की गई है। 

प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी अपनी पूरी ताकत 

मतदाताओ को अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रत्याशियों ने अपने पूरे प्रयास और बल का उपयोग कर चुके है। घर घर जाकर प्रचार करने से लेकर ऑफिस से ऑफिस तक जनसम्पर्क कर डाला है।आज रात्रि भी यही प्रचार प्रसार जोर शोर से चलने वाला है।कल देर शाम तक रुझानों के बाद स्थिति स्पष्ठ हो जाएगी कि मतदाताओ ने किसे अपना अमूल्य मत प्रदान करते हुए पद पर आसीन किया है।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें