माताजी की भक्ति में रमे भक्त, पंडालों में गरबों की धूम
चारो दिशा में गूंज रहे माता के जयकारे
देवास-शारदीय नवरात्र महोत्सव अपनी भक्तिमय वातावरण की चरम सीमाओं तक पहुँच चुका है। अंचल में धार्मिक अनुष्ठान एवं पूजन-अर्चन का दौर भी जारी है । शनिवार रात को माता टेकरी पर भक्तों का तांता रहा, वही पंडालों में गरबों की धूम रही। छोटी छोटी बालिकाएं, माता व बहने पारंपरिक वेशभूषा में गरबे करती नजर आई। शहर में विभिन्न स्थानों पर बने पंडालों में आकर्षक प्रतिमाएं विराजित की गई है जिनके दर्शन करने भक्त अपने परिवार सहित इन पंडालों में पहुँच रहे है। कोरोना गाइडलाइन के चलते बड़े स्तर पर महोत्सव का आयोजन तो नहीं हो पा रहा है। चुनरी यात्रा व भंडारे आयोजित नही किये जा रहे है बावजूद भक्त अपनी भक्ति व आराधना में लीन है।रविवार अवकाश के चलते आस पास के जिलों से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।
टिप्पणियाँ