अब तेज गति से दौड़ाया वाहन तो खैर नही
देवास यातायात पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन की सौगात
ओवर स्पीड पर कसेगा शिकंजा
देवास- यातायात पुलिस को और मजबूत बनाने के लिए व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर यातायात पुलिस देवास को इंटरसेप्टर वाहन की सौगात दी गई है। प्रदेश में कई जिलो को यह वाहन उपलब्ध करवाए गए है। अब लगभग 800 मीटर की दूरी से वाहनों की ओवर स्पीड मापी जा सकेगी तथा 300 मीटर की दूरी से यातायात पुलिस का यह वाहन नंबर प्लेट देख सकेगा। वाहन में स्पीड राडार साउंड मीटर सहित अन्य कई तकनीकी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं ।यह वाहन पुलिस के लिए हाइवे पर पेट्रोलिंग करने के साथ ही ओवर स्पीडिंग रोकने में मदद करेगा। यह वाहन मुख्यतः हाईवे पर कार्य करेगा ।
यातायात पुलिस देवास को यह वाहन विगत दिनों मिल चुका है।नवरात्र के चलते इसे अभी कार्य पर नही लगाया गया था। आज विजयदशमी पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन के अवसर पर इसे अपने कार्य सौप दिए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह व कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने इसकी विधिवत शुरुवात कर इस वाहन की कार्यशैली को समझा।मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ने इसका संचालन करने वाले जवानों को आदेशित करते हुए आज से ही कार्य पर लग जाने की बात कही।
इस इंटरसेप्टर वाहन में साउंड मीटर स्पीड राडार सहित अन्य कई तकनीकी व्यवस्थाएं बनाई गई है। वाहन में लगे कैमरों की सहायता से यातायात पुलिस 300 मीटर की दूरी से वाहनों की नंबर प्लेट में लिखे नंबर आसानी से पढ़ सकेगी। यंत्र के कार्यक्षेत्र में आते ही ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों को भी मापा जा सकता है। इसके अलावा इस वाहन की तकनीकी सुविधाओं के चलते रात में भी सुगमता के साथ यातायात पुलिस को कार्यवाही में आसानी होगी।
इस वाहन में लगी स्पीड रडार गन की रेंज में आते ही तेजगति के वाहन गति मापी जा सकेगी। जिससे पुलिस ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर सकेगी। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी इसका भी अनुमान लगाया जा रहा है।
आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में लगभग 30 से ऊपर वाहन को विभिन्न जिलों को सौपा गया है।जिसमे देवास को एक वाहन मिला है।
टिप्पणियाँ