कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, बैलगाड़ी ने खींची कार
रसोई गैस एवं पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन
देवास - केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आए दिन पेट्रोल,डीजल एवं गैस के दाम लगातार बढ़ाती चली जा रही है बुधवार को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत एकदम से 15 रुपये बढ़ा दी गई। इसी के साथ पेट्रोल डीजल के दाम भी और बढ़ गए जो कि 100 रुपये के पार हो चुके हैं।इसी को लेकर गुरुवार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में नावेल्टी चौराहे से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक एक अनोखा प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में बैलगाड़ी ने रस्सियों से बंधी एक कार को खींचा वहीं बैलगाड़ी पर एलपीजी के सिलेंडर रखे गए। साथ ही मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग के नारे लगाते हुए कांग्रेस जन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर सभा हुई जिसे संबोधित करते हुए मनोज राजानी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती चली जा रही है । जिससे आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने के बजाय केंद्र सरकार लगातार दाम बढ़ाती चली जा रही है ।जो कि अनुचित है सरकार ने तत्काल ही बढ़े हुए मूल्य वापस लेना चाहिए। इसी के साथ विगत दिनों उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए जाने की भी निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है जो कि प्रजातंत्र के विपरीत है। कांग्रेस नेताओ ने मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की। संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ