अभिभाषकों ने कार्य से विरत रहकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 



देवास। जिला अभिभाषक संघ ने जबलपुर की घटना के विरोध में गुरुवार को कार्य से विरत रहते हुए ज्ञापन सौंपा। जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर अभिभाषक कार्य से विरत रहते हुए प्रतिवाद दिवस मनाया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए संघ निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र बापट ने बताया कि अधिवक्ता संघ की मांग है कि जबलपुर में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार किया था, जिसकी न्यायालयीन जांच की जाए एवं दोषी पुलिस कर्मचारियों को दंडित करे तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाए। इस अवसर पर अधिवक्ता लोकेश जोशी,  एमएम मोदी, रघुवीर यार्दी, भगवान सिंह राजपूत, अभिनव व्यास, आकाश अवस्थी, मिथलेश सोनी, आशा वर्मा, सत्यनारायण सोनी, धनंजय शेण्डे, मनोज श्रीवास, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, मनोज निगम, विनोद चौधरी, दीपेन्द्र सिंह तोमर, विकास सूर्यवंशी, सुनील चौहान, आसवन सिंंह जसौना, दिनेश नेरनिया, संजय सोलंकी, राकेश दुबे, यशवंत जेसवार, जहागीर शेख, रज्जाक बेग, गोविंद जोशी, मुकेश आदि उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें