क्षत्रिय महासभा ने किया राजपूत का स्वागत
देवास। आगामी 30-31 अक्टूबर को शाजापुर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षत्रिय महासभा युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के निवास पर संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। इसके पहले भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर राजपूत का महासभा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी विजय सिंह परिहार, अनिल सिंह चंदेल, प्रदेशाध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रंजनासिंह राजावत, अनिल राज सिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ