शहर की 32 बस्तियों में एक साथ निकलेगा पथ संचलन
देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस एवं बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व विजयादशमी पर संघ द्वारा बस्तीश: पथ संचलन निकाले जावेंगे। नगर प्रचार प्रमुख नगेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देवास नगर में संघ के पथ संचलन 15 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर निकलेंगे। विशेष प्रयोग के रूप में पुरे देवास शहर के एक पथ संचलन की बजाय, बस्तियों के कुल 32 संचलन निकलेंगे। शस्त्र पूजन और प्रार्थना के पश्चात संघ गीत और घोष के साथ पूर्ण गणवेश में संचलन निकलेंगे।
टिप्पणियाँ