जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रम का आयोजन
देवास- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में पालनगर देवास में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चतुर्थ जिला न्यायाधीश डॉ मेहजबीन खान, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत, पैनल लायर पद्मा आचार्य, लॉयर ममता पटेल, प्रज्वल गौर उपस्थित थे।
चतुर्थ जिला न्यायाधीश डॉ. महजबीन खान ने पीडि़त प्रतिकर योजना, एसिड अटेक, पास्को एक्ट, एवं भरण-पोषण से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को सुकन्या योजना की पासबुकों का वितरण किया गया।
श्रीमती रावत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित योजनाओ, सालसा एवं नालसा एवं अन्य विभागो के बारे में ग्रामीणजनों को अवगत कराया। इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद पैनल लायर पद्मा आचार्य ने मौलिक अधिकार, दुर्घटना दावा अधिकरण संबंधी जानकारी, वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं पेंशन संबंधी जानकारी दी।
सुश्री ममता पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कानूनों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रज्वल गौर ने आपदा पीडि़तों को सहायता एवं बाल मजदूरी, मानव दुर्व्यापार से संबंधित जानकारी दी। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत 23 बालिकाओ के खाते खुलवाये गये तथा पासबूक वितरित की गयी। कार्यक्रम मे बड़ संख्या में महिलाये उपस्थित थी। आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 11 अक्टूबर को ग्राम ’’देवर’’ में मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। मेगा शिविर के संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह, पंचम जिला न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार सोनी एवं जिला रजिस्ट्रार देवास श्रीमती ज्योति डोंगरे शर्मा द्वारा ग्राम देवर में मंच, टेंट, स्टॉल आदि लगाने के लिए शिविर स्थल का निरीक्षण किया एवं रूपरेखा बनाई।
टिप्पणियाँ