प्रसिद्ध माता जी टेकरी पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
हजारों की संख्या में भक्त पहुँच रहे है माता जी के दर्शन करने
देवास-शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार रात्रि माता टेकरी पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है। असंख्य भक्त माता जी के दर्शन करने माता टेकरी पहुँच रहे है।बता दे कि इस बार नवरात्र में केवल एक ही रविवार होने के चलते अनगिनत संख्या में भक्त माता टेकरी पर दर्शन करने पहुँच रहे है।कोरोना के चलते कई भक्त विगत वर्ष भी माता जी के दर्शन से वंचित रह गए थे।वे भी माता जी दर्शन को आतुर है और दर्शन करने टेकरी पहुँच रहे है। रविवार को लाखों की संख्या में भक्तों की आने की संभावना है वही जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी के साथ व्यवस्था संभाले हुए है।
(फ़ोटो के माध्यम से देखे अभी का नजारा)
टिप्पणियाँ