माँ चामुंडा की नगरी में भक्तों ने कायम रखी विसर्जन चल समारोह की परम्परा

 




जहाँ जहाँ नजर गयी,माँ की भक्ति में डूबे दिखे भक्त

देवास शहर के माताजी विसर्जन चल समारोह की बात आते ही शहर के प्रत्येक व्यक्ति के मन मे समारोह के दृश्य घूमने लगते है।गरबा करती हुई बालिकाएं,ढोल ताशे,डीजे की धुन व नयनाभिराम झांकिया आँखों के सामने दिखाई देने लगती है।लेकिन वर्तमान समय मे ये सब कोरोना के कारण नही हो पाया।विगत वर्ष और इस वर्ष भी कोरोना का कहर मानव जाति के लिए काल बनकर आया।नवरात्र के शुरुवात से शहर की जनता के मन मे सवाल था कि नवरात्र पर्व कैसे मनेगा,चल समारोह कैसे निकलेगा और इन सभी सवालों का उत्तर आपार भक्ति और उत्साह के साथ सभी को मिल गया।

सोच से बड़कर रहा चल समारोह

सुबह से बुद्धिजीवियों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि समारोह सीमित रूप में निकल जायेगा लेकिन उन्हें क्या पता था कि माताजी की भक्ति एक अलग ही वातावरण का निर्माण कर देगी और ऐसा ही हुआ। तमाम कयास व अनुमान कर्ताओं के अनुमान धरे रह गए जब माताजी विसर्जन चल समारोह की शुरूआत हुई।चारो और भक्ति के गीत,चहरे पर खुशियां,जोश और जुनून दिखाई दे रहा था।किसी ने अनुमान नही लगाया था कि यह क्षण देवास के इतिहास के पन्नो पर एक यादगार समय बनकर अपनी उपलब्धि छोड़ जाएगा।

जब प्रतिमाएं चल समारोह मार्ग पर आना शुरू हुई तो फिर अनुमान भी धराशाही हो गए

अनुमान व आंकलन जब धरे के धरे रह गए जब 1 प्रतिमा से शुरू हुई गिनती 48 प्रतिमा पर आकर ठहर गयी।48 प्रतिमायें चल समारोह में शामिल हुई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त भी शामिल हुए, जो ढोल की थॉप पर थिरकते और माता के जयकारे लगाए। कई वर्षों से ऐतिहासिक नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह निकलता आ रहा है। हर वर्ष 50 से अधिक प्रतिमाओं के साथ चल समारोह निकलता है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते है और मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में स्वागत द्वार व भंडारे लगते है, किंतु कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष चल समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया था। बावजूद इसके गत वर्ष 12 प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल हुई थी।और इस वर्ष 48 प्रतिमाओं ने शामिल होकर परम्पराओ का निर्वहन किया।

महिमा मंडल वाले मंच नही,भक्तों ने संभाली व्यवस्था

आज उन तमाम लोगो की एक सत्यता सामने आ गयी जो कहते थे कि इस आयोजन के हम कर्ताधर्ता है।जब समारोह शुरू हुआ तो स्थिति स्पष्ठ होती साफ दिख गयी।समारोह के सर्वे सर्वा बनने की जग में बाते करने वाले संगठन गायब दिखे, लेकिन माहौल बनता देख दबे छुपे समारोह स्थल पर आ गए और व्यस्था संभालने की बात करने लगे, लेकिन जब तक सब बाते स्पष्ठ हो गयी थी कि केवल भक्तों की शक्ति और माँ का आशीर्वाद ही इस चल समारोह को विधिवत सम्पन्न करवाता है।सोशल मीडिया पर भी ऐसे संगठनों की जग हसाई हुई।


मार्ग में परिवर्तित से नाराजगी

विसर्जन चल समारोह सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा, पुराना बस स्टैंड चौराहा, जवाहर चौक, नयापुरा होते हुए तुकोगंज रोड से जनता बैंक, गांजा भांग चौराहा होते हुए पुन: एमजी रोड पर आता है, किंतु इस बार प्रशासन ने नयापुरा चौराहा से मार्ग को परिवर्तित करते हुए चल समारोह को नाहर दरवाजे से एबी रोड पर रवाना कर दिया।चल समारोह का संचालन कर रहे लोगो और अधिकारियों के बीच थोड़ी बहुत बहस हुई, लेकिन दोनों ही चाहते थी कि चल समारोह निर्विघ्न सम्पन्न हो जाये और ऐसा ही हुआ। पूरे चल समारोह में एसडीएम प्रदीप सोनी व सीएसपी विवेक सिंह चौहान अपनी टीम सहित अपने,अपने दायित्वों का निर्वहन करते दिखाई दिए।

आजाद वीर सावरकर संस्था के बैनर तले हुआ चल समारोह सम्पन्न 

राजनीति करने वालो के लिए आज एक नया उदाहरण प्रस्तुत हुआ।ना नाम की चाह और ना कोई ख्वाहिश लेकिन अपने हौसले से सब के दिलो में जगह बना गया आजाद वीर सावरकर संस्था,ये संस्था युवा शक्ति का एक उदाहरण ही जो ठान ले तो कुछ भी कर सकता है।संस्था के बैनर तले युवाओं ने पूरे चल समारोह की व्यस्था संभाली और एक अलख भी जगाते हुए युवा जोश का उदाहरण प्रस्तुत किया । इस संस्था के युवाओं ने तमाम बाधाओं के बाद भी चल समारोह का सफल संचालन कर लोगो के दिलो में अपनी छवि बनाई।युवाओं की इस टोली ने अपने जोश से और व्यवस्था से सभी का दिल जीत लिया।


नवरात्र में फ्लेक्स पर दिखाई देने वाले नेता दिखे गायब

नवरात्र के प्रारंभ से ही पूरा शहर फ्लेक्स से ढक गया था।ये भक्ति कम और प्रचार प्रसार ज्यादा था जिसका सोशल मीडिया पर भी विरोध हुआ। लेकिन आज निकले चल समारोह ने ये बात सिद्ध कर दी के जो फ्लेक्सो पर दिखता है असल मे केवल वह एक दृश्य ही है। आज चल समारोह में कार्य करने वाले अपना कार्य करके चले गए, ना फ्लेक्स पर बड़े फ़ोटो ,ना ही नाम की चाहत बस अपने मकसद को पूरा कर अपने क्षेत्रों में लौट गए।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत शानदार रिपोर्टिंग की है पूरे चल समारोह की, चेतन जी आप बधाई के पात्र हैं।

    शेखर कौशल

    जवाब देंहटाएं

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें