नशेड़ी बेटे ने अपनी माँ को जिंदा जलाया
देवास।जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झुलादढ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.02.2024 को डायल 100 नम्बर पर सूचना मिली कि पटेल गोहल्ला ग्राम झुलादढ में एक व्यक्ति अपनी मां को जला दिया है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बी. डी. बीरा बल के साथ थाने से रवाना होकर धनसिंह पिता झुकला के घर पटेल गोहल्ला ग्राम झुलादढ पहुँचे। जहां पर एक वृध्द महिला की अधजली लाश पड़ी थी आस पास भीड थी जिन्हे पुछताछ करते बताया कि धन सिंह पिता झुकला सिसोदिया जाति बारेला निवासी पटेल मोहल्ला झुलादढ के व्दारा पारिवारिक विवाद की बात को लेकर मृतिका बिनका बाई को पंलग से उठाकर जमीन पर पटक दिया तथा उसी पलंग को बिनका बाई पर गिरा दिया ओर पास में रखी मक्का की डंठल (कडबी) डाल कर आंग लगा दिया जिससे मृतिका बिनका बाई की मोके पर ही मोत हो गई थी। आरोपी की तलाश करते वही पास के खेत में छीपा था जो गिरफ्तारी से बचने के लिये कही भागने की फिराक में था। जिसें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी - धनसिंह पिता झुकला सिसोदिया जाति बारेला उम्र 50 साल निवासी ग्राम झुलादढ थाना उदयनगर
मृतिका- बिनका बाई पति झुकला सिसोदिया जाति बारेला उम्र 70 साल निवासी ग्राम झुलादढ थाना उदयनगर जिला देवास
इनका रहा सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी निरीक्षक बी. डी. बीरा, उनि आई एस एक्का, उनि. राकेश कुमार सिंह, सउनि. परवेज खान, प्रआर. 580 प्रमोद गेहना, आर सुधीर आर इन्द्रजीत दांगी, अरुण गोर, आर. चालक 595 अर्जुन सिंह कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा है।
टिप्पणियाँ