नवदम्पत्ति ने कायम की अनूठी मिसाल
विदेश से भारत आकर मजदूरी करके गुजर बसर करने वाले लोगो के बीच मनाई विवाह की खुशियां
देवास। वैवाहिक कार्यक्रम में अपने स्वजनों का बड़े गार्डनों एवं होटलों में प्रीतिभोज देने की परम्परा देखी जाना आम बात है। देवास के एक परिवार ने देवास नगर निगम क्षेत्र के नागदा की पहाड़ी के बीच में बसेे आवासहीन झुग्गी झोपड़ी के गरीब परिवारों के लिए अपने विवाह का प्रीतिभोज रखकर अनूठी मिसाल कायम की।
मोती बंगला निवासी, बीनएनपी से सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश पटेल के पुत्र ऋषभ पटेल जो कि अमेरिका में कार्यरत है जिनका विवाह 4 फरवरी को जबलपुर में वैशाली पटेल के साथ हुआ। ऋषभ पटेल ने 15 फरवरी को संस्था मानस के नेतृत्व में 7 खोरी नई आबादी जहां 100 परिवार झुुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। ये परिवार समाज की धारा से दूर रहकर मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। उस बस्ती में प्रीतिभोज आयोजित कर झुग्गी बस्ती के रहवासियों को प्रेम से भोजन कराया।
टिप्पणियाँ