नवदम्पत्ति ने कायम की अनूठी मिसाल


विदेश से भारत आकर मजदूरी करके गुजर बसर करने वाले लोगो के बीच मनाई विवाह की खुशियां

देवास। वैवाहिक कार्यक्रम में अपने स्वजनों का बड़े गार्डनों एवं होटलों में प्रीतिभोज देने की परम्परा देखी जाना आम बात है। देवास के एक परिवार ने देवास नगर निगम क्षेत्र के नागदा की पहाड़ी के बीच में बसेे आवासहीन झुग्गी झोपड़ी के गरीब परिवारों के लिए अपने विवाह का प्रीतिभोज रखकर अनूठी मिसाल कायम की।

मोती बंगला निवासी, बीनएनपी से सेवानिवृत्त अधिकारी राजेश पटेल के पुत्र ऋषभ पटेल जो कि अमेरिका में कार्यरत है जिनका विवाह 4 फरवरी को जबलपुर में वैशाली पटेल के साथ हुआ। ऋषभ पटेल ने 15 फरवरी को संस्था मानस के नेतृत्व में 7 खोरी नई आबादी जहां 100 परिवार झुुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। ये परिवार समाज की धारा से दूर रहकर मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं। उस बस्ती में प्रीतिभोज आयोजित कर झुग्गी बस्ती के रहवासियों को प्रेम से भोजन कराया।



इस अवसर पर जिला न्यायाधीश निहारिकासिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आनंदम की जिला अधिकारी डॉ. समीरा नईम, संस्था मानस के अध्यक्ष हेमंत शर्मा,चेतन उपाध्याय, पार्षद रामचरण पटेल, घुमक्क्ड जाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास, जिलाध्यक्ष रामसिंह दायमा, आत्माराम पांचाल, विनोद ठाकुर, एलविन विक्टर, सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सिंगिंग फार चेरिटी के कलाकार रमेश चौधरी, सुनील पाल, मंजु दांडे ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने नवदम्पत्ति का स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया तथा अपने हाथों से बस्तीवासियों को भोजन परोसा। झुग्गीवासियों ने झूमते नाचते गाते नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया। आभार राजेश पटेल ने माना।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें