मिश्रित दूध,घी व दालों के लिए सैम्पल
मिलावट से मुक्ति अभियान
देवास। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा निगरानी दल गठित किया गया है। गठित दल द्वारा जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण कर नमूने लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवास सुरेन्द्र ठाकुर, राजस्व विभाग सोनकच्छ के रमेशचन्द्र आशापुरे ने सोनकच्छ क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। दल द्वारा सुरेशचन्द्र जाट सोनकच्छ जिला देवास से मिश्रित दूध (लूज), योगेश्वर दूध भंडार सांवेर तहसील सोनकच्छ जिला देवास से मिश्रित दूध (लूज) एवं बालाजी दूध डेयरी पुराना भोपाल इंदौर रोड सांवेर सोनकच्छ जिला देवास से मिश्रित दूध (लूज) एवं न्यू महावीर डेयरी ग्राम रोलूपिपल्या तहसील सोनकच्छ जिला देवास से मिल्क केक (लूज) एवं घी (लूज) के लीगल नमूने लिए जाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये।
इसी प्रकार सोमवार 26 फरवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, द्वारा डी.के. किराना मार्ट उज्जैन रोड देवास का निरीक्षण कर गगन तुअर दाल (पैक्ड) एवं मोर पंख सावा भगर (पैक्ड) एवं न्यू भाग्य श्री मार्ट 107, बी,अनुकूल नगर बीमा रोड़ देवास से वसद तुअर दाल एवं उड़द दाल छिलके वाली (लूज) का लीगल नमूना लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये।
टिप्पणियाँ