खाद्य विभाग की कार्यवाही:दूध,दही व पनीर सहित घी के लिए नमूने
देवास। देवास जिले में नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस के लिए मिलावट से मुक्ति अभियान में जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभियान के अंतर्गत जांच दल द्वारा सांवरिया मिल्क कार्नर देवास से मिश्रित दूध एवं घी (लूज), कृष्णा मिल्क सेंटर देवास से मिश्रित दूध एवं घी (लूज), श्यामा डेयरी फार्म ग्राम सुकलिया से मिल्क केक एवं घी (लूज) एवं न्यू विक्रम किराना ग्राम क्षिप्रा से अमूल प्योर घी (पैक्ड), क्षीरसागर दूध डेयरी देवास से दूध, दही एवं पनीर के लीगल नमूनें लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। जिले में मिलावटी से मुक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ