कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
नए नियमों से परीक्षार्थी हो रहे परेशान
देवास।माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित वर्ष-2024 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा संचालित की जा रही है।पहले ही दिन से नियमों को लेकर विद्यार्थियों में अंसतोष व्याप्त है।बात की जाए देवास जिले के शिक्षा विभाग की तो विभाग समय पर परीक्षार्थियों को मंडल के नियमों से अवगत नही करवा पाया,जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।लगातार परेशान होते विद्यार्थियों क सूचनाएं प्राप्त हो रही है, लेकिन परेशानी को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे है। इसी बीच परीक्षाएं सम्पन्न हो रही है। छोटे-छोटे विषय परीक्षार्थियों को लगातार परेशान कर रहे है लेकिन इस और किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नही जा रहा है।
वही आज कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने चिमनाबाई स्कूल, सीएम राइज स्कूल, नूतन स्कूल और महारानी राधाबाई स्कूल में हायर सेकेण्डरी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
टिप्पणियाँ