मुख्य चुनाव अधिकारी अपने पद से दे त्यागपत्र,अभिभाषक ने लिखा पत्र

-क्या कहा मुख्य चुनाव अधिकारी ने..देखे खबर

देवास।जिला अभिभाषक संघ के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।निर्वाचन निर्विघ्न सम्पन्न हो इसको लेकर चुनाव सम्पन्न करवा रही टीम भी अपनी रूप रेखा बना कर आगे बढ़ रही है।

वही आज शुक्रवार को अभिभाषक असलम गाजी ने मुख्य चुनाव अधिकारी से इस्तीफे की मांग करते हुए व अपने पद से त्यागपत्र देने को लेकर एक पत्र लिखा।पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और सुर्खियों में है।अभिभाषक गाजी ने अपने पत्र में कई मुद्दों का वर्णन किया है।

अभिभाषक गाजी द्वारा लिखा गया पत्र

इनका कहना है-

पत्र प्राप्त हुआ है, चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष है।ऐसे में इस पत्र का कोई औचित्य नही है चुनाव को लेकर मेरी नियुक्ति को 1 माह से ऊपर का समय बीत चुका है।त्यागपत्र और इस्तीफ़ा मांगना चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के समान है,आपत्ति लेने का अधिकार संबंधित  उम्मीदवार को रहता है।अब जब पत्र दिया गया है तो में मेरी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करा रही पूरी टीम सहित प्रत्याशियों से चर्चा कर आगे क्या होगा बताऊंगा।स्थिति प्रतिकूल नही रहती है तो चुनाव की दिनांक में फेरबदल की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है अर्थात आगे भी बढ़ाई जा सकती है।हमारा पहला और अंतिम कार्य है निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न करवाना-राजेन्द्र बापट मुख्य चुनाव अधिकारी   




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें