सीवरेज लाइन से परेशान रहवासी,सता रहा है डर
वार्ड की समस्या को अनदेखा कर रहे है पार्षद
देवास।शहर की सीवरेज लाइन अब भी कई रहवासी क्षेत्रों में समस्या का कारण बन रही हुई है।वार्ड क्रमांक 7 में जब से सीवरेज लाइन डली है तब से लेकर आज तक लाइन के चलते क्षेत्र वासियों को समस्याएं उठानी पड़ रही है।समस्या से ग्रसित लोगो का कहना है कि जब यह लाइन डली थी तब भी हम परेशान थे और आज भी इस लाइन ने हमे परेशान कर रखा है,पहले लाइन डालने के बाद चेम्बर के ढक्कन खुले छोड़ दिये थे,जिससे दुर्घटनाएं हो रही थी।
काफी शिकायतों के बाद भी वार्ड के पार्षद मुश्तफा अंसार अहमद ने इस और ध्यान नही दिया था,काफी समय बाद जब आक्रोश बड़ा तो समस्या का निराकरण हुआ।लेकिन आज पुनः ये चेंबर मुसिबत का कारण बन गए है और रहवासियों को परेशान कर रहे है। रहवासियो ने आगे बताया कि हमने वार्ड पार्षद को कई बार सूचना दे दी लेकिन आज भी इस समस्या का हल नही हो पा रहा है।इनोवेटिव स्कूल वाले रोड़ पर कुछ दूरी पर चैम्बर से गंदा पानी निकल रहा है। कई चेम्बरों के ढक्कन टूट चुके है जो दुघर्टना को आमंत्रित कर रहे है।बच्चों को बाहर भेजने में भी डर लगता है।वार्ड में कई छोटी बड़ी समस्या है लेकिन जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे है।
टिप्पणियाँ