कब्रस्तान के लिए नए रास्ते के निर्माण का पार्षद और रहवासियों ने किया विरोध
देवास।शहर के स्टेशन रोड़ स्थित विवादित कब्रिस्तान(मरघट)आये दिनों सुर्खियों में रहता है।आज शाम गजरा गियर झुग्गी के समीप रास्ते को लेकर स्थानीय पार्षद शीतल गेहलोत व स्थानीय रहवासियों ने विरोध दर्ज कराया। गेहलोत ने बताया कि इस जगह पर से कोई रास्ता नहीं था केवल हिंदू समाज को डराने के लिए,हिंदू बहुल क्षेत्र में से प्रशासन द्वारा बाले-बाले रास्ता दिया जा रहा है। यह टेकरी का मुख्य मार्ग है हजारों लोगों का आवागमन इस क्षेत्र से होता है। इतना ही नहीं वीआईपी लोगों का आवागमन, कई स्कूल की बस क्षेत्र से गुजरती है, मान लीजिए कल को यहां पर रास्ता चौक रहा तो कितनी सुविधा का सामना करना पड़ेगा और काफी सकरी जगह है।यदि यहां पर किसी प्रकार का गेट बनता है तो माता टेकरी आने-जाने वाले लोगों को और स्थानीय लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, एंबुलेंस आदि को भी असुविधा होगी। माता टेकरी से ढलान वाला हिस्सा है जिसमें वहां काफी तेजी से वाहन आते हैं आए दिन दुर्घटना और आए दिन विवाद को जन्म प्रशासन दे रहा है।गेहलोत ने आगे कहा कि प्रशासन निर्णय नहीं लेता हमेशा असमंजस में रहता है आम जनता पर अपना निर्णय ठोकता है और फिर बाद में विवाद में तमाशा बनकर देखता है।इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे व पार्षद गहलोत की बहस भी हुई।इस दौरान हिन्दू संगठन के लोग भी मौजूद रहे।विरोध के बाद जेसीबी और लोग वहाँ से रवाना हो गए।रास्ते को लेकर कोई कार्य नही हुआ,वही पूरे घटनाक्रम के समय पुलिस मौजूद रही।जानकारी के अनुसार शनिवार को भी रहवासियों ने प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
देखे वीडियो-
यह सही है मैं इसका समर्थन करता हु यहा कब्रिस्तान नही बनना चाहिए
जवाब देंहटाएं