पत्रकार के परिवार को मिले न्याय,सहयोग की मांग करते हुए दिया ज्ञापन
प्रशासन की अन्यायपूर्ण कार्यवाही से पत्रकार परिवार व्यथित है। पीड़ित परिवार पर जीवन यापन का संकट मंडरा रहा है। देवास के समस्त पत्रकार साथियों द्वारा इस कार्रवाई की निंदा की गई और और पत्रकार साथी शाकिर अली दीप को उचित न्याय के लिए एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में कलेक्टर से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ,उपाध्यक्ष शेखर कौशल सचिव चेतन राठौड़ और कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी ने शाकिर अली दीप के साथ अन्यायपूर्ण घटना से कलेक्टर ऋषव गुप्ता को अवगत कराया और पीड़ित पत्रकार शाकिर अली दीप के परिवार को शीघ्र ही अन्यत्र जगह / आवास उपलब्ध कराने तथा राहत राशि प्रदान करने की। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा इस संबंध मे शीघ्र और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार अतुल शर्मा, ललित शर्मा, शैलेंद्र अडावदिया, मोहन वर्मा, कैलाश चौहान, आनंद गुप्ता, अरुण परमार, मुर्तजा सैफी, रूपेश मेहता, राजेंद्र सिंह पंवार, रघुनंदन समाधियां, जितेंद्र मौर्य, रोहित उपाध्याय, चंद्रकांत भोंसले, संजय शर्मा, गौरव व्यास मोनू आदि पत्रकार उपस्थित रहे। शाकिर अली दीप ने सहयोग ओर साथ के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ