एएसआई हुए पदोन्नत,पुलिस कप्तान ने लगाए स्टार दी बधाई
गृह विभाग मप्र शासन द्वारा एक अंतराल के बाद पुन: पुलिस महकमे में सहायक उपनिरीक्षकों को कार्यवाहक उपनिरीक्षक बनाकर पदोन्नत किया है। देवास जिले में 17 एएसआई को कार्यवाहक एसआई बनाया गया है। इन पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय व अजाक्स टीआई अंजू शर्मा ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी।
17 एएसआई पदोन्नत हुए है, उनमें नरेंद्रसिंह भदौरिया, कमलकिशोर परमार, कमलसिंह राजपूत, इग्नासियूस इक्का, पर्वतसिंह परिहार, विनोद सिंह, खुशीलाल रणवासिया, संजय कुमार सौराष्ट्रीय, गौरीशंकर वर्मा, राकेश बाबू शर्मा, विजय सिंह बैस, राजेंद्र सक्सेना, अरविंद सिंह, श्याम बाबू पटेल, विष्णु प्रसाद श्रीवास, गेब्रियल एक्का एवं गोविंद सिंह शामिल है।
टिप्पणियाँ