नगर निगम में छिड़ा गृहयुद्ध
देवास।नगर निगम में इस समय रूठने और मनाने का दौर चल रहा है। शहर हित और विकास का दवा करने वाली नगर निगम इन दिनों अपने ही गृहयुद्ध से परेशान है।
अधिकारियों और पार्षदों व प्रतिनिधियों के विवादों का दौर जारी है।आज बुधवार को भी यही हुआ महापौर जनसुनवाई के दौरान पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा और निगम अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया की भिड़ंत हो गयी।वार्ड के कार्य से शुरू हुई बातें अपशब्दों पर आकर रुकी,पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया और ये रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी।पूरा घटनाक्रम महापौर गीता अग्रवाल और विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के सामने हुआ।इस दौरान कई पार्षद और अधिकारी ये सब देखते रहे,अंत मे अधिकारी जनसुनवाई छोड़ कर चले गए।घटनाक्रम के तुरन्त बाद कर्मचारी एकत्रित हुए और काम बन्द कर दिया।आयुक्त रजनीश कसेरा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें कार्य पर लौटने की बात कही।इसके साथ ही कर्मचारी महापौर और सभापति से मिले और अपनी बात रखी।
निगम अधिकारी सिसौदिया का कहना है कि हमे जान से मारने की धमकी दी गयी और अपशब्द कहे गए,हमने आयुक्त को मामले से अवगत करा दिया है। वही पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा का कहना की निगम के अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के फोन नही उठाते है और काम नही करते है।मेने कोई अपशब्द नही कहे।
टिप्पणियाँ