महिला की हत्या का खुलासा


हत्या को दुर्घटना का रूप देने में नाकाम रहे आरोपी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास।पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय अंधे क़त्ल का खुलासा किया और बताया कि दिनाक 8.02.24 के सुबह 7 बजे करीबन सोनकच्छ क़स्बा के नया बायपास लिकं रोड सेठी गार्डन के पीछे रोड पर एक महिला के एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचन्द्र शर्मा मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे,जहाँ एक महिला का किसी वाहन से एक्सिडेंट होने से मृत्यु हो गुई थी । मृतिका की पहचान सोनकच्छ निवासी निशा कानूनगो के रुप में हुई। जनता के सहयोग से मृतिका को सोनकच्छ जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरो की टीम के द्वारा निशा कानूनगो को मृत घोषित कर दिया ।  थाना सोनकच्छ पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की गई।

उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी सोनकच्छ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास जयवीर सिंह भदौरिया व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ पी.एन. गोयल के निर्देशन में 2 विशेष टीमो का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग मुख्य कारण बताया गया,मृतिका राधिका को अरुण के साथ रहने से रोकती टोकती थी,अरुण ने ही पूरी घटना की रचना रची थी जिसमे राधिका और अभिषेक को शामिल किया था।

जप्तशुदा सामग्री- सफ़ेद रंग की एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, तीन मोबाइल बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-

1.अरुण गुर्जर उर्फ़ अनोक पिता अमर सिंह गुर्जर 21 साल निवासी गुराडिया गुर्जर 

2.अभिषेक अंसल पिता हरि सिंह अंसल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गुराडिया गुर्जर 

3.राधिका पिता मोड सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी खोकरिया थाना हाटपीपल्या

इनका रहा सराहनीय कार्य-

कार्य में निरी. श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ, निरी. रविन्द्र यादव थाना प्रभारी विजयगंज मंडी, उनि. आरके शर्मा, उनि ज्योति पाटीदार, उनि. राजेंद्र बरेठा थाना सोनकच्छ, सउनि.जफ़र खान, आर. राकेश गुर्जर, सुभाष, संजय राठोर थाना विजयगंज मंडी, विकास राजावत, सत्येन्द्र, श्याम बिहारी, सुधीर, लक्ष्मण, म.आर. नेहा, सगुन, संध्या सै. मांगीलाल थाना सोनकच्छ, उनि राकेश नरवरिया, प्र.आर. सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह, आर. योगेश कदम साइबर सेल देवास का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा 10,000/-रु नगद ईनाम की घोषणा की गई। सेव

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें