कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिये निर्देश
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखंड के विभिन्न ग्राम जटाशंकर, डांगराखेड़ा, बरझाई, पारसपीपली पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बागली विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया गया। इस दौरान एसडीएम बागली आनंद मालवीय, जनपद सीईओ राजू मेड़ा, तहसीलदार नीरज प्रजापति, तहसीलदार दिवाकर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर बागली विकासखंड के ग्राम डॉगराखेडा में प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। स्कूल के बच्चों के पास एफएलएन बुक नहीं होने पर प्राधानाचार्य दिलीप शिवहरे और शिक्षक अब्दुल रफिक खां को दो माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। बीआरसी द्वारा मॉनिटरिंग को स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जटाशंकर में आगामी महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले के सम्बन्ध में मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।ग्राम बोरी में जन चौपाल लगाकर कलेक्टर ने ग्रामीणों समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम बोरी में जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गये बोरी तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केनाल की मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ, एएनएम और एमपीडब्ल्यू तीनो एक ही केन्द्र पर पदस्थ है, जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम स्टॉफ है, वहां भेजा जाये। सीएमएचओं उप स्वास्थ्य केन्द्र की उपयोगिता की प्लानिंग करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि टेली मेडिसिन (ई-संजीवनी) के संबंध में प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है, जिस पर सीएचओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
सीएम राईज स्कूल बागली के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक गायत्री चावड़ा गोबिंद राजपूत और भारती शर्मा अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। बीईओ और बीआरसी द्वारा स्कूल का निरीक्षण नहीं करने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय बरझाई का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कमियां पाई जाने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राधानाचार्य अजय गुप्ता और प्राथमिक शिक्षक परविंदा सोलंकी का दो माह का वेतन काटने और बीईओ तथा बीआरसी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने ग्राम भूरियापूरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, ग्रामीणजनों द्वारा पारस डेम केनाल को पक्की करने का कार्य करने हेतु निवेदन किया गया। जिस पर कलेक्टर संबंधित विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिये। मानसिंहपूरा पहुंच मार्ग में बन रहे पुलिया निर्माण के संबंध में शिकायत होने पर कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के एसडीओ को जांच के निर्देश दिये। शमशान पहुंच मार्ग ना होने से ग्रामीण जनों द्वारा ग्रेवल सडक की मांग की गई। जिस पर पंचायत को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ