खाली मकान में मिला शराब का जखीरा
देवास।अवैध शराब विक्रय होने की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने कार्यवाही की,शुक्रवार की शाम को कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त रामनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी की संयुक्त टीम ने बिहारीगंज में स्थित एक खाली मकान पर धावा बोला और वहां पर रखी देशी-विदेशी शराब जब्त कर ली। आबकारी विभाग के अनुसार मकान में कोई भी नहीं मिला। जबकि यहां से 150 क्वार्टर देशी मदिरा मसाल, 100 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन, 50 क्वार्टर विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की, दो बोतल ओल्डमंग रम, 50 क्वार्टर विदेशी मदिरा बैगवाइपर, 2 बौतल राय स्टैग, 3 बौतल 8 पीएम, 8 क्वार्टर ओल्डमंग रम बरामद की गई। बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में रखी अवैध मदिरा शहर के अन्य हिस्सों में सप्लाय करने के लिए रखी गई थी। हालांकि मकान में कोई नहीं मिला। आबकारी विभाग भवन स्वामी की तलाश कर रही है। मदिरा की मात्रा अधिक होने की वजह से विभागीय अधिकारियों के फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (२) में प्रकरण दर्ज कर लिया। आबकारी विभाग ने जब्त शराब का बाजार मूल्य 39 हजार रुपये बताया है। शराब किसकी है, आबकारी विभाग ने इसका खुलासा तो नहीं किया है, किंतु सूत्रों का कहना है कि उक्त शराब एक बड़े शराब के अवैध कारोबारी की है। आबकारी विभाग को मिली इस सफलता में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, डी.पी. सिंह, प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक दीपक धूरिया, राजाराम अहिरवार, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष एवं नगर सैनिक किशोर सिसौदिया, अनिल चौहान, अनिल अकोदिया, केदार चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
विभाग का कहना है कि कार्यवाही लगातार जारी है लेकिन सवाल ये उठता है कि कार्यवाही के बाद भी इस काम मे लिप्त लोगो के हौसले इतने बुलंद है कि व इस व्यापार को बिना किसी के डर से बेरोकटोक संचालित कर रहे है कार्यवाही के कुछ दिनों बाद नशे का कारोबार फिर शुरू हो जाता है।
टिप्पणियाँ