ब्रांडेड कंपनी के पोहा के पैकेट में मिले दो मरे हुए चूहे
देवास।पेकिंग खाने के समान का उपयोग करते समय सावधानी बरतें आज देवास में एक ऐसी ही घटना घटी जिसने पुनः पैकिंजिग के समान पर सवाल खड़े कर दिए है । समीर नाम के व्यक्ति ने एमजी रोड पर तहसील चौराहे स्थित एक किराना दुकान से 18 फरवरी को ने पोहे के पैकिंग वाले दो पैकेट लिए थे। पोहे के एक पैकेट का तो उसी दिन उपयोग कर लिया था, लेकिन दूसरा पैकेट आज शनिवार को खोला जिसमे उसमें से दो मरे हुए चूहे निकले। गुरुनानक किराना दुकान से हेस्टी-टेस्टी कंपनी के पोहे के दो पैकेट खरीदे थे। जब दूसरा पैकेट खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी। पैकेट पूरा खोलने पर उसमें दो मरे हुए चूहे नजर आए।इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर से की गई ।
टिप्पणियाँ