एक बार फिर मोदी सरकार,2024 में 400 पार...2024 के चुनाव में कांग्रेस का सफाया होना तय है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश दौरा,प्रदेशवासियों को करोड़ो की सौगातें दी
देवास जिले में हितग्राहियो को भू-अधिकार पत्र वितरित किये
देवास।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 7550 करोड़ रुपये रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में एक बड़ा रोड शो करने के अलावा 'जनजातीय महासभा' को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।
झाबुआ में 'जनजातीय महासभा' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले मैंने झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर समेत पूरे एमपी के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया है। एक साथ विकास के इतने सारे काम ये बता रहे हैं, मध्य प्रदेश में नई बनी डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से काम कर रही है। विकास के इस महाअभियान का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को जाता है। मैं आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि यहां आपके बीच आने से पहले मैंने देखा कि मेरी इस यात्रा को लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्य प्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 के लोकसभा चुनाव में सफाया होना तय है।
झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम का जिला पंचायत देवास में लाइव प्रसारण देखा गया और स्वामित्व योजना में हितग्राहियो को भू-अधिकार पत्र वितरित किये गये। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष,अपर कलेक्टर फुलपगारे,एसडीएम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।देवास जिले में स्वामित्व योजना में अधिकार अभिलेख वितरण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें 02 हजार 947हितग्राहियो को भू-अधिकार पत्र वितरित किये गये।
टिप्पणियाँ