मध्य प्रदेश सब जूनियर रग्बी टीम गुजरात के लिए रवाना
देवास।रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि गुजरात के गांधीनगर मे 13 से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश रग्बी टीम गांधी नगर रवाना हुई।
टीम में बालक वर्ग में भविष्य, आदित्य, कार्तिक, अमृत, वेदांश, आनिश, सूर्य, नैतिक, आर्जव, राज,, वेदांत, ईशान शामिल हैं। कोच संदीप जाधव, मेनेजर संजय बननोड़ हैं।
बालिका वर्ग में इशिका, अंजली, सोनाक्षी, खुशबू, राही, रवीना, फातिमा, जयंती, सुहानी, निहारिका, खुशी, गुंजन, कोच आराधना बोरासी, मेनेजर हर्षिता कौशल है । टीम की रवानगी पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पंड्या, कोषाध्यक्ष पंकज जैन के साथ सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ