ताहेरी फ़ायरवर्क्स को किया सील
देवास- हरदा हादसे के बाद पूरे प्रदेश में पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है।देवास जिले में दल गठित किया गया है जो दुकानों की जांच कर रहा है। विस्फोटकों के गोडाउनों, आतिशबाजी के क्रय-विक्रय एवं भण्डारण के दौरान सुरक्षा मापदण्ड, अवैध विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही, अनुज्ञप्ति की शर्तो का पालन करवाने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल द्वारा जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में कार्यवाही के नागूखेडी में खुजेमा अली पिता हुसैन अली द्वारा लाइसेंस अवधि समाप्त होने के पश्चात भी पटाखा दुकान संचालित करना पाए जाने पर ताहेरी फ़ायरवर्क्स उज्जैन रोड को सील किया गया।
टिप्पणियाँ