अखबार वितरण करने वाले बालक ने दिया ईमानदारी का परिचय
देवास। आज के इस महंगाई के युग में अखबार घर-घर वितरित करने वाले बालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुम मोबाइल को उसके मालिक को लौटाया। प्रतिदिन की तरह बालक आदित्य सोनी बस स्टैंड पर अखबार वितरीत करने के लिए बस स्टैंड आया था। बस स्टैंड पर उसे एक मोबाइल पडा हुआ दिखा। आदित्य सोनी इसकी जानकारी पं. रोहित उपाध्याय को दी। रोहित उपाध्याय ने मोबाइल से किसी मित्र व परिजन के नंबर निकालकर मोबाइल मिलने की सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद मोबाइल मालिक बस स्टेण्ड पहुंचा और अपना गुम मोबाइल पाकर खुश हुआ। पं. उपाध्याय ने बताया कि आदित्य सोनी एक मध्यमवर्गीय परिवार से विलोम करता है। आज के जमाने में गुम मोबाइल लौटाना एक ईमानदारी परिचय है। आदित्य अखबार वितरण करने के साथ पढ़ाई भी करता है।
टिप्पणियाँ