शिक्षा के साथ समाज के विभिन्न पहलुओं को समझ रहे है विद्यार्थी,ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल देवास का अनूठा प्रयास


देवास।शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाने के लिए क़िताबों के अलावा भी कई अनूठे कार्य करने पढ़ते है जिससे उन्हें शिक्षा तो मिलती है और कुछ नया सीखने को मिलता है। ऐसे ही प्रयासों के लिए ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल देवास ने अपनी अलग पहचान बनाई है स्कूल के छात्रों ने हाल ही में एक अनूठा प्रयास किया, जहां उन्होंने सभी विषयों के मॉडल प्रस्तुति एक आयोजन के माध्यम से दिए । यह उत्कृष्ट आयोजन स्कूली शिक्षा के माध्यम से छात्रों के संपर्क को मजबूत करने का एक प्रयास था।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा सिंह ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विषयों में गहरी समझ और ज्ञान का अवलोकन करना था। छात्रों ने विभिन्न विषयों में मॉडल्स बनाकर, उन्हें अभिभावकों  के सामने प्रस्तुत किया। इससे स्टूडेंट्स को अपने अध्ययन क्षेत्र में गहराई और समझ को मजबूत करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्रों को संदर्भात्मक समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे उनकी प्रस्तुति और समझ में वृद्धि हुई। 

अभिभावको यह सब देख कहा कि इस अद्भुत कार्यक्रम के माध्यम से, स्कूल द्वारा छात्रों के ज्ञान और समझ को विकसित करने का प्रयास प्रशंसनीय है। यह उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानाचार्या ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे ऐसे ही नए-नए उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ते रहें।कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण सहित स्टाफ मौजूद रहा।

फ़ोटो झलकियां-














  


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें