आर्थिक आरक्षण को लेकर निकली रथ यात्रा 3 को देवास आएगी
देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण, सामाजिक समरसता व क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास के संरक्षण को लेकर गत 9 अगस्त से 7 अक्टूबर 2022 तक निकाली जा जा रही तीसरी रथ यात्रा 3 सितंबर को देवास पहुंचेगी और यहां पर आर्थिक आरक्षण को लेकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा। इस यात्रा की सफलता के लिए शनिवार को क्षत्रिय राजपूत समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयसिंह परिहार व महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अंजनासिंह राजावत अतिथि के रूप में उपस्थित थी। अतिथियों ने बताया कि 2 सितंबर को यात्रा इंदौर आएगी। रात्रि विश्राम के बाद 3 सितंबर को यात्रा दोपहर 4 बजे देवास पहुंचेगी, जिसकी अगवानी क्षिप्रा में की जाएगी। यहां से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना होगी। बैठक में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, भारतसिंह पटलावदा, पोपसिंह पंवार, अनिलराजसिंह सिकरवार, राजेन्द्र ठाकुर, पवनसिंह पंवार, अजय तोमर,अजयसिंह राजपूत, राजकुमारसिंह ठाकुर, गंगासिंह सोलंकी, धर्मेंद्रसिंह बालोदा, आकाश सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ