सुसज्जित पालकी में सवार होकर निकले भगवान मनकामेश्वर

 

बारिश ने बढ़ाया भक्तों का उत्साह,नयनाभिराम झांकिया रही आकर्षण का केंद्र

शहर के विभिन्न मार्गों से निकली सवारी के भक्तों ने किए दर्शन

देवास। उज्जैन के बाबा महाँकाल की शाही सवारी की भांति देवास में भी कई संगठनों द्वारा भगवान भोलेनाथ की सवारी निकाली जाती है।इन सवारियों का पूरे वर्ष भक्तों को इंतजार रहता है।शहर की ऐसी ही एक सवारी है जो हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है, मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा कई वर्षों से भगवान मनकामनेश्वर महादेव की भव्य सवारी पुराना बस स्टैंड से निकाली जा रही है । 

जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया यात्रा में नयनाभिराम चलित  झांकियां , भूतों की टोली , अखाड़े , राधा कृष्ण रासलीला , बैंड बाजे ढोल ताशे के साथ भगवान की सुसज्जित पालकी आकर्षण का केंद्र थी । तेज बारिश के बीच भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और भगवान मनकामनेश्वर ने नगर भ्रमण किया और भक्तों को दर्शन दिए । भक्त भी पलक पावडे बिछा कर सड़क शहर की सड़कों पर तेज बारिश में भी मौजूद नजर आए । यात्रा में देशभक्ति का रंग भी नजर आया जहां 15 अगस्त पर आजादी के अमृत महोत्सव के चलते भारत देश के तिरंगे के साथ भगवान ने नगर भ्रमण किया । शाही सवारी ने देर रात तक नगर भ्रमण किया और पुराना बस स्टैंड पर महाआरती के साथ यात्रा का समापन हुआ । मुख्य अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल , महामंत्री राजेश यादव , इंदौर भाजपा नेता गोलू शुक्ला के साथ ही पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते , राजेश यादव भी मौजूद रहे । समिति पदाधिकारियो में गोपाल जोहरी , संतोष दुबे , अनिल अग्रवाल , कुलदीप नागेश , दीपेश कानूनगो , अमिताभ शुक्ला ,  जयदीप नागेश ,  अनुभव शुक्ला , शुभम गुप्ता  सहित समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे । आमजनता भी भोले की भक्ति में नाचते,झूमते इस सवारी का हिस्सा बनी।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें