जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा,बिजली के करंट की संभावना सहित कई बिंदुओं को लेकर पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन

देवास। बारिश का मौसम कुछ क्षेत्र में कार्यो को ज्यादा प्रभावित करता है।वर्षभर के कार्य तो जारी रहते है लेकिन बारिश के मौसम में कई समस्या खड़ी हो जाती है।

ऐसी ही कई समस्याओं को लेकर आज 24 अगस्त को मप्र पटवारी संघ के आह्वान पर जियो फैंस गिरदावरी के विरोध में देवास नगर एवं देवास ग्रामीण तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में खेतों में पानी भरे होने, मेढ़ों में चारा व खरपतवार बहुत अधिक होने से खेतों में जाना संभव नहीं हो पाता है। बारिश के दिनों में आए दिन जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने व उनके काटने की घटनाएं होती है। जियो फैंस हेतु प्रत्येक खेत में जाना होता है, जिससे कार्य के दौरान नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। किसानों द्वारा अपने खेतों को आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से बचाव हेतु चारों तरफ तार फेंसिंग की जाती है और उसमें बिजली का करंट भी प्रवाहित किया जाता है, जिससे भी दुर्घटना की संभावना रहती है। इस तरह के करीब 9 बिंदुओं पर अपना विरोध प्रकट करते हुए पटवारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पटवारीगण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें