तिरंगा लहराते हुए निकली अभिभाषकों की रैली
देशभक्ति गीत पर थिरके कदम
देवास। आजादी का 75वा अमृत महोत्सव अंतर्गत हर-घर तिरंगा अभियान में आज 13 अगस्त को देवास जिला अभिभाषक संघ ने वाहन रैली निकाली। जिला न्यायालय परिसर में तिरंगा यात्रा/रैली को न्यायाधीशगणों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ करवाया गया।
परिसर से रैली/यात्रा भोपाल चौराहे पहुंची।भोपाल चौराहे से यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः न्यायालय परिसर पहुंची यहां देशभक्ति गीतों पर अभिभाषको ने तिरंगे को हाथ में थाम कर नाचे पश्चात यात्रा समाप्त हुई। यात्रा के माध्यम से अभिभाषको ने सभी को एकता बनाये रखने के सन्देश के साथ राष्ट्र के विकास के लिए अपने योगदान देने की बात कही।अधिवक्ता अजब सिंह नागर द्वारा अधिवक्तागणो को झंडे वितरित किये गए।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राम प्रसाद सूर्यवंशी ने तिरंगे के महत्व को बताते हुए इसका हमेशा सम्मान करने की बात कही। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों सहित समस्त अभिभाषक साथी मौजूद रहे।उक्त जानकारी अभिभाषक संघ के सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी छोटू द्वारा दी गई।
टिप्पणियाँ