विधायक के बदले स्वर,घटना पर खेद प्रकट किया
![]() |
चैतन्य टाइम्स समाचार पत्र में प्रकशित समाचार की इमेज |
अपनी ही पार्टी के पूर्व मंत्री के खिलाफ लगाए थे नारे
देवास।बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बागली नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव के दौरान जो दुर्भाग्यपूर्ण,अशोभनीय घटना घटी थी। संपूर्ण देवास जिला व बागली के नागरिकों से,मतदाताओं से,वरिष्ठ नागरिकों से यह कहना चाहता हूं कि बागली स्वर्गीय कैलाश जोशी की तपोभूमि है, और हमेशा उनके नाम से जानी जाएगी।विधायक द्वारा आगे भी विस्तार से अपनी बातों को रखते हुए अंत मे खेद प्रकट किया गया। यह वीडियो भाजपा के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी द्वारा समाचार ग्रुप में पोस्ट किया गया था वीडियो के साथ कई शब्दो को लिख कर खेद प्रकट किया गया है।
बता दें कि भाजपा में शहर सहित जिले स्तर पर गुटबाजी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। पूरे पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता यह कहते हुए नजर आए कि हमें तो अपनों ने ही डूबा दिया विरोधी होते तो हम उनसे निपट भी लेते। बागली विधायक का पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व मंत्री समर्थकों ने बागली विधायक के पुतले जलाए व फोटो पर कालिख भी पोती थी। पुतले जलाने का क्रम लगातार जारी रहा।
हालांकि पूरे मामले में भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता या पदाधिकारी द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गयी और इसी बीच लगभग 2 सप्ताह बाद बागली विधायक का वीडियो जिसमें वह खेद प्रकट कर रहे हैं सोशल मीडिया पर जारी किया गया।
देखिए पूरा वीडियो...
टिप्पणियाँ