डकैती की योजना का पर्दाफाश

 


डकैती की योजना बना रहे लगभग 6 लोग धराये,कांटाफोड़ थाने का मामला

देवास। एसपी ऑफिस देवास के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने डकैती की योजना का पर्दाफाश करते हुए इस घटना की विस्तार से जानकारी दी,बताया कि दिनांक 20.08.2022 की मध्यरात्रि को थाना प्रभारी कांटाफोड़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिजवाड रोड स्थित पाराशर पेट्रोल पम्प के पीछे 5-6 व्यक्तियो के द्वारा डकैती की योजना बना रहे है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी थाना कांटाफोड़ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कांटाफोड के द्वारा अलग अलग पार्टी बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के नकाबपोश व्यक्तियों को पकड़ा जिनकी तलाशी लेते वक्त इनके कब्जे से देशी पिस्टल, जिदा कारतूस, खोकरी, खटकेदार चाकू लोहे की रोड, लोहे की टामी बास का लठ एवं काले नकाब मिले एवं उनसे पूछताछ करने पर बताया कि काटाफोड क्षेत्रान्तर्गत छुट्टन सेठ लोहरदा के घर पर डकैती डालकर लूटने की योजना बना रहे थे। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना काटाफोड में अपराध क्रमांक 247/ 2022 धारा 399,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।


जप्त सामग्री 

एक देशी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,खोकरी, खटकेदार चाकू,लोहे की रोड, लोहे की टामी, बास का लठ एवं काले नकाब एवं सफेद रंग की कार जिसकी नम्बर MP09 CM 7491 |


गिरफ्तार आरोपी के नाम

1. अरवाज पिता अब्दुल वाहिद खान उम्र 22 साल निवासी फिरदोस नगर थाना आजादनगर जिला इंदौर

2. वसीम पिता रशीद खान उम्र 18 साल निवासी कोहिनूर कालोनी थाना आजादनगर जिला इंदौर

3. फारुख पिता मेहबूब खान उम्र 23 साल निवासी कोहिनूर कालोनी थाना आजादनगर जिला इंदौर

4. उवेश पिता जमाल खान उम्र 21 साल निवासी खलवाड़ी मोहल्ला थाना सेंधवा जिला बडवानी 

5. लालू पिता युनुस खान उम्र 19 साल निवासी ग्राम लोहारदा हाल मुकाम कोहिनूर कालोनी थाना आजादनगर जिला इंदौर

6. इकवाल पिता अब्दुल वाहिद खान उम्र 22 साल निवासी कोहिनूर कालोनी थाना आजादनगर जिला इंदौर

उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक महेन्द्र गोड, उनि विजय सोनी, सउनि प्रहलाद परमार, सउनि नाहर सिंह, प्रआर रघुनाथ, आरक्षक अमित नाहर, सुधीर, सुरेश, राहुल, धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र की अहम भूमिका रही है।पूछताछ मेंऔर भी कई मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें