विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की चर्चाओं ने बटोरी सुर्खियां



देवास।राजनीति में पक्ष और विपक्ष के दो बड़े नेताओं का संवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा और खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा देवास जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बीच विषय अंतर्गत चर्चा चल रही है।

विधायक वर्मा श्रीमती सिंधिया को जिले का प्रभारी मंत्री होने पर गौरव महसूस कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चर्चा का मुख्य विषय रखते हुए आवास आबंटन में जिले के आला अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में विधायक वर्मा देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया के सरकारी आवास को लेकर विस्तार से प्रभारी मंत्री के सामने अपनी बात रखते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे है। वीडियो के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री द्वारा विधायक वर्मा को भाजपा में आने का न्योता दिया जा रहा है। जिस पर विधायक वर्मा चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि शिवराज जी आने नही दे रहे है। बता दें कि सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है और इन तैयारियों के बीच दो कद्दावर नेताओं की इस प्रकार की चर्चा सोशल मीडिया पर कई विषयों को जन्म दे रही है आगे क्या होगा यह तो नहीं बताया जा सकता लेकिन इस वीडियो ने कई विषयों को प्रारंभ कर दिया है जो काफी दिनों तक चर्चा में रहेंगे।

देखे चर्चा का वीडियो.....

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें