श्री महाँकाल सेना द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई
देवास। दिग्विजयसिंह बैस बेरछा दातार के नेतृत्व में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गयी। यात्रा देहरी घाट पार्वती अजनास नदी के संगम से बम भोले के जय करो के साथ आरम्भ हुईं। यात्रा ग्राम बमुलिया मुछाली पहुँची जहाँ सरपंच सहित समस्त ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रियों का फूल बरसा कर स्वागत किया।
कावड़ यात्री ग्राम बेरछा दातार शिवालय की और जय करो के साथ आगे बड़े, बेरछा दातार ग्राम वासियों एवं रावला परिवार द्वारा यात्रा संयोजक दिग्विजयसिंह बैस एवं यात्रा में आये वरिष्ठ रघुवीरसिंह जी, राणा नटवर सिंह ,मनमोहन सिंह बैस , पूर्व उपसरपंच महिपाल सिंह बैस, उत्तम सिंह ,शिवपाल सिंह बैस, पुष्पराज सिंह, अंतर सिंह, भगवान सिंह बैस ,कृष्णपाल सिंह, केपी बना, गोविन्द सिंह, चंचल खिंची , छोटू दरबार , शक्ति बना सहित कावड़ियों का बैंड आतिश बाजी फूलों से स्वगत किया गया ।तत्पश्चात यात्रा शिवालय पहुँची जहाँ जल अभिषेक कर यात्रा का समापन किया गया।
टिप्पणियाँ