सावधान..मिलावट की तो खैर नहीं
खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों से लिए सैम्पल
सैम्पल परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे
देवास। त्योहारों में खाद्य पदार्थ में मिलावट की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है।मोटी कमाई के लिए कई मिलावट खोर आम जनता व ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में जरा सा भी हिचकिचाते नहीं है। आगामी त्यौहारों एवं आम दिनों में जिलेवासियों को शुद्ध, अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री मिले। इसके लिए खाद्य सामग्री की दुकानों पर चेकिंग कर सेम्पल लिए जा रहे है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर आज खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मिठाई की दुकानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही कर नमूने जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये।
इन दुकानों में जोधपुर स्वीट्स एवं नमकीन एच.आई.जी. स्टेडियम परिसर विकास नगर देवास से मलाई बर्फी, श्री जी स्वीट्स एवं नमकीन रामनगर ए.बी. रोड देवास से पेड़ा, नंदनी डेयरी एण्ड क्रीमी स्वीट्स अग्रसेन नगर देवास दूध कतली, आर.के. स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट उज्जैन रोड इटावा देवास से हल्दीराम कीर सोन पपड़ी, दिलखुश स्वीट्स नमकीन एवं बेकरी महावीर मार्ग खातेगांव से मावा, दिलखुश स्वीट्स नमकीन एवं बेकरी महावीर मार्ग खातेगांव से मलाई बर्फी, हैप्पी ट्रीट बागली से केसर पेड़ा व मलाई पेड़ा, न्यू शर्मा स्वीट्स बागली से दूध कतली के सैम्पल लिए।
टिप्पणियाँ