काली पट्टी बांधकर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
प्रशासन का पक्षपात रवैया अब नहीं करेंगे मान्य
देवास। देश का चौथा स्तंभ अपने आत्मसम्मान के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। लगातार इस स्तंभ/मीडिया का उपहास किया जाना और इसे दबाने का खेल अब मंजूर नहीं किया जाएगा। दमनकारी नीतियों के खिलाफ हमेशा यह स्तंभ एकजुट होकर खड़ा रहेगा। पिछले दिनों देवास जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में मीडिया के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसका विरोध देवास जिले सहित आज पूरे प्रदेश में मीडिया जगत द्वारा किया जा रहा है। देवास के पत्रकार साथी अपनी मांगों को लेकर मैदान में डटे हुए हैं प्रशासन की खबरों का बहिष्कार करते हुए आज पत्रकार साथियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। समस्त पत्रकार साथियों ने कहा कि यह मुहिम जारी रहेगी और जब तक जिला प्रशासन अपनी गलती को स्वीकार नही करता हम इसी तरह डटे रहेंगे।
टिप्पणियाँ